Surprise Me!

मेंस हॉकी में आज ||India-Australia|| की खिताबी भिड़ंत, हमारे पास गोल्ड जीतने का गोल्डन चांस

2022-08-08 23 Dailymotion

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स (Birmingham Commonwealth Games) में पुरूष हॉकी टीम (Men's Hockey Team) का आज ऑस्ट्रेलिया (Australia) से खिताबी मुकाबला (Finals) होगा...इस फाइनल मुकाबले में भारत ( India) के पास इतिहास रचने का मौका होगा...दरअसल कॉमनवेल्थ गेम्स में मेंस हॉकी टीम अब तक गोल्ड नहीं जीत पाई है...टीम के पास पहली बार गोल्ड जीतने का गोल्डन चांस है...शाम 5 बजे से शुरू होने वाले इस मुकाबले में इंडियन टीम 17 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी...इन खिलाड़ियों में रोटेशन होता रहेगा और एक वक्त पर 11 खिलाड़ी फील्ड पर रहेंगे...आपको बता दें कि टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 3-2 से हराया...भारतीय टीम तीसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में पहुंची है....<br />

Buy Now on CodeCanyon